सूरत डायमंड बूर्स में 10 से ज्यादा विदेशी उद्यमियों ने निवेश करने की दिखायी दिलचस्पी

सूरत डायमंड बूर्स में 10 से ज्यादा विदेशी उद्यमियों ने निवेश करने की दिखायी दिलचस्पी

दुबई एक्स्पो में उद्यमियों के लिए प्रेजन्टेशन में सूरत छाया

दुबई एक्स्पो में गुजरात में निवेश के अवसर पर भारतीय कॉमर्स विभाग के अधिकारियों ने प्रेजन्टेशन दिया। जिसमें दुबई सहित विदेशी 10 हीरा उद्यमियों ने सूरत के हीरा बूर्स में निवेश कने की तैयारी दर्शायी है। 66 लाख स्के. फीट में खजोद ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट के तहत साकार हो रहे सूरत डायमंड बूर्स को इस वर्ष के अंत में कार्यरत करने की तैयारी दर्शायी।दुबई एक्स्पो में गुजरात के विविध उद्योग में निवेश के अवसर के लिए एक प्रेजन्टेशन बताया गया। जिसमें सूरत के हीरा उद्योग के साथ डायमंड बूर्स का भी प्रेजन्टेशन किया गया। इस अवसर पर जीजेईपीसी के रिजियोजन चेयरमेन दिनेश नावडिया ने बताया कि दुबई की ताज होटल में विदेशी उद्यमी सहित अन्य उद्योग अग्रणियों के लिए गुजरात में निवेश के अवसर पर हुए प्रेजन्टेशन में सूरत में हीरा उद्योग के लिए सबसे बड़ी कॉर्पोरेट ऑफिस तैयार करने की जानकारी दी। विदेशी 10 से ज्यादा उद्यमियों ने सूरत के बूर्स में निवेश करने की दिलचस्पी दिखायी।
उल्लेखनीय है कि 2600 करोड़ से ज्यादा लागत से बने 15 मंजिला  9 टावर के 4200 ऑफिस पहले से ही उद्यमियों के पंजीकरण के आधार पर एकत्रित हुई रकम से बनाए गए है। जीजेईपीसी के पदाधिकारी ने बताया कि दुबई एक्स्पो में उद्यमियों ने बूर्स में ऑफिस के लिए की मांग का प्रस्ताव बूर्स की वर्किंग कमेटी रखा जाएगा। इसके बाद फैसला लिया जाएगा।

Tags: