सूरत : कार में सेक्स करने से मना करने पर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पीटा

सूरत : कार में सेक्स करने से मना करने पर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पीटा

प्रेमी के खिलाफ पुलिस में यौन उत्पीडऩ की शिकायत दर्ज

आजकल युवाओं पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव ज्यादा दिखायी दे रहा है। मॉडर्न होने के नाम पर घिनौना कृत्य करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला सूरत शहर में सामने आया है। अठवालाइंस इलाके में लूथरा कॉलेज के बाहर कार सेक्स करने की मांग कर झगड़ा करके पीटने वाले प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ उमरा पुलिस में यौन उत्पीडऩ की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
अठवालाइन्स क्षेत्र में रहने वाली युवती पिछले चार साल से अपने स्कूल के सीनियर छात्र रोहित सोमन मंडल (उम्र 25, मकान नंबर 97, संतोष नगर, पर्वत गांव) के संपर्क में है। युवती ने हाल ही में कक्षा 12 पास की है और  कपड़ा दलाल रोहित  पिछले चार-पांच महीनों से एक-दूसरे से मिल रहे थे। युवती 1 सितंबर को रोहित से मिलने गई थी और वे कार में घुमते-घुमतेअठवालाइन्स में लूथरा कॉलेज के पास गए थे। जब दोनों आपस में बात कर रहे थे तभी रोहित ने युवती से कार में सेक्स करने की मांग की। लेकिन युवती के मना करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। जबर्दस्ती करने पर युवती ने प्रतिकार किया तो गुस्साए रोहित ने युवती को तीन-चार बार थप्पड़ जड़ दिया। युवती ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी थी और  उमरा पुलिस में अपने प्रेमी रोहित के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायत दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि युवती दो साल की थी तब उसके पिता ने  उसकी मां को  तलाक दे दिया था। उसकी माँ वर्तमान में वेसु क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षिका है और अठवालाइन क्षेत्र में रहती है।
Tags: