सूरत में आयोजित होगा महिला क्रिकेट चैलेंजर टूर्नामेंट, 21 मई को होंगे ट्रायल्स
एसडीसीए सचिव डॉ. नैमेश देसाई ने दी जानकारी, लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होगा आयोजन
सूरत : गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन और सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के संयुक्त तत्वावधान में दूसरा एआईसी इन्ट्रास्ट्रक्चर महिला चैलेंजर टूर्नामेंट सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी एसडीसीए के क्रिकेट सचिव डॉ. नैमेश देसाई ने दी है।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सूरत की महिला खिलाड़ियों के चयन हेतु बुधवार, 21 मई 2025 को सुबह 8:30 बजे से चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है। ट्रायल सूरत के प्रतिष्ठित लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में होंगे।
इच्छुक महिला खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेने के लिए टीम कोच प्रज्ञा चौधरी से सुबह 8:00 बजे तक संपर्क कर सकती हैं। यह चयन ट्रायल स्थानीय प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करेगा।
एसडीसीए ने खिलाड़ियों से समय पर पहुंचने और आवश्यक क्रिकेट किट साथ लाने का अनुरोध किया है। आयोजकों की ओर से यह भी कहा गया है कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर की जाएगी।