सूरत : बेगमवाड़ी ट्रैफिक समस्या को लेकर फोस्टा अध्यक्ष के साथ बैठक, टेंपो चालकों की समस्या पर हुआ विचार-विमर्श
असलम सायकलवाला ने लिया संज्ञान, सोमवार को ट्रैफिक उपायुक्त से होगी मुलाकात
सूरत। रिंग रोड स्थित बेगमवाड़ी मार्केट क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा श्रमिक टेंपो चालकों के खिलाफ चल रही सख्ती के मद्देनजर फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस नेता असलम सायकलवाला और टेंपो चालकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
पिछले दो महीनों से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चालान और जुर्माने की कार्यवाही से प्रभावित श्रमिक टेंपो चालकों ने बताया कि 2,000 से 3,000 रुपये तक का रोजाना जुर्माना उनकी आजीविका पर भारी पड़ रहा है। इन चालकों का कहना है कि वे वर्षों से बेगमवाड़ी क्षेत्र में काम कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति ने उन्हें आर्थिक रूप से तोड़ कर रख दिया है।
श्रमिकों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए असलम सायकलवाला ने फोस्टा प्रमुख कैलाश हकीम और अन्य पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक फोस्टा कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं, चालकों और स्थानीय व्यापारियों के बीच उत्पन्न गलतफहमियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि आपसी सहयोग और समझदारी के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाया जाएगा, जिससे किसी भी पक्ष को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को श्रमिक टेंपो चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल ट्रैफिक उपायुक्त से मुलाकात करेगा और उन्हें समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराएगा। उद्देश्य यही रहेगा कि समस्या का कोई स्थायी और व्यावहारिक समाधान निकल सके।
यह पहल स्थानीय स्तर पर समन्वय और संवाद के माध्यम से ट्रैफिक और रोजगार दोनों के बीच संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।