सूरत : माहेश्वरी समाज सूरत-सूरत जिला माहेश्वरी सभा द्वारा ब्लड डोनेशन मेगा ड्राइव का आयोजन 24-25 मई को

अड़ाजन घोड़दौड़ रोड माहेश्वरी सभा की वार्षिक साधारण सभा (AGM) सम्पन्न

सूरत : माहेश्वरी समाज सूरत-सूरत जिला माहेश्वरी सभा द्वारा ब्लड डोनेशन मेगा ड्राइव का आयोजन 24-25 मई को

अड़ाजन घोड़दौड़ रोड माहेश्वरी सभा के कार्यकारी मंडल की वार्षिक साधारण सभा गुरुवार 08/05/2025 को बोर्ड रूम माहेश्वरी भवन सिटी लाइट में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य सदस्यों द्वारा भगवान महेश की वंदना से की गई। क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने अपने वार्षिक उद्धबोधन में समाज द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

सभा सचिव सुनील जागेटिया ने सत्र 2024-25 मे सम्पन्न हुए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं विभिन्न समाज प्रकल्पों में भामाशाहों द्वारा किये गये सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष घनश्याम सोनी ने गत सत्र के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं ओपन हाउस संचालन जिला सभा कार्यसमिति सदस्य के के तापड़िया ने किया। 

सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज ने इस अवसर पर कहा कि सभा के कार्यकर्ताओं को जो भी दायित्व जिला सभा द्वारा दिया जाता है वह कार्य सुचारु रूप से वे उत्तरदायित्व के साथ निभाते हैं। जिला सचिव अतिन बाहेती ने महासभा के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी एवं आगामी महेश नवमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए आहावान किया।जिला कोषाध्यक्ष रामसहाय सोनी ने कहा कि क्षेत्रीय सभाओं को जब भी कोई जरूरत हो तो जिला सभा सदैव आपके साथ है।जिला सभा संगठन मंत्री मुरली लाहोटी ने जनगणना सम्बंधित जानकारी प्रदान की।

 जिला सभा कार्यालय मंत्री विष्णु राठी ने आगामी 24-25 मई को माहेश्वरी समाज सूरत -सूरत जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ब्लड डोनेशन मेगा ड्राइव की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने ने बताया कि 24 मई को सभी मार्केट विस्तार में एवं 25 मई को सूरत के सभी विस्तार क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन सर्व समाज के सहयोग से किया जाएगा, जिसमें करीब 5100 रक्त यूनिट संग्रह का संकल्प लिया गया है।

 इस बैठक में जिला सह सचिव महेश खटोड़, जिला सभा प्रचार प्रसार मंत्री नारायण पेडीवाल,महासभा सदस्य गोपाल भराड़ीया,जिला सभा कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश देवपुरा, जिला सदस्य जानकी लाल मंडोवरा,गोपाल लड्डा,पियूश मोहता सहित समाज के अन्य प्रबुद्ध सदस्य उपस्थित रहे। धन्यवाद प्रस्ताव जिला कार्यसमिति सदस्य प्रवेश मोहता द्वारा किया गया एवं मंच संचालन सुनील जागेटिया द्वारा किया गया।

Tags: Surat