सूरत : नशे की हालत में ओडी कार लेकर शख्स पहुंचा पुलिस थाने , इंस्पेक्टर को दी धमकी

पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया

शहर में आए दिन अजीबो-गरीब घटनाएं घटती रहती है। फिर से ऐसी एक घटना सामने आयी है। जिसमें आगे पीछे प्रेस लिखी ओडी कार लेकर पनास गांव का राहुल गांधी नामक शख्स खटोदरा पुलिस थाने में पहुंच गया और इतना ही नहीं नशे को लेकर केस करने का आदेश देनेवाले पुलिस इंस्पेक्टर को भी देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लॉकअप में बंद कर दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खटोदरा पुलिस इंस्पेक्टर तरूण पटेल अपनी चैंबर में बैठे थे। तब एक शख्स उनकी चैंबर में आया और अपनी पहचान राजलक्ष्मी बंग्लोज, सिटीलाइट, पनास गांव निवासी राहुल चंद्रकांत गांधी के तौर पर पर दी। वह नशे में चूर था, जिसके कारण इंस्पेक्टर तरूण पटेल ने पुलिस कर्मचारी को बुलाकर उस पर केस करने को कहा। केस करने की बात सूनकर राहुन गुस्सा हो गया और इंस्पेक्टर को देख लेने और आला अधिकारी को शिकायत करने की बात कहने लगा। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर को फोन कर अर्जी देने आया था। लेकिन नशे में चूर होकर ओडी कार लेकर आया यह शख्स पुलिस इंस्पेक्टर की चैंबर में पहुंचकर हंगामा करने के चक्कर में खुद आरोपी बन गया।

Tags: