सूरत : सूरत-महुवा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई केन्द्रीय मंत्री दर्शनाबेन जरदोश ने

सूरत : सूरत-महुवा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई केन्द्रीय मंत्री दर्शनाबेन जरदोश ने

सूरत रेलवे स्टेशन से सूरत महूवा स्पेशियल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व सूरत रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे ने औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया।

यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा महुवा-सुरत स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है
सूरत रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश ने 19 अगस्त गुरूवार को शाम 4 बजे सूरत रेलवे स्टेशन से सूरत-महूवा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अब यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी। इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन नंबर 09050/09049 महुवा-सुरत-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 5 दिन) ट्रेन संख्या 09050 महुवा-सुरत सुपरफास्ट स्पेशल महुवा से 19:35 बजे प्रस्थान कर अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 02:15/02:35 रहेगा और अगले दिन 6:35 बजे सुरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक सप्ताह में 5 दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार और सोमवार को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09049 सुरत-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुरत से 22:00 बजे प्रस्थान कर अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 02:00/02:20 रहेगा और अगले दिन 9:05 बजे महुवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक सप्ताह में 5 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में राजुला, सावरकुंडला, ढसा, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद और वड़ोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन संख्या 09097 सुरत-महुवा स्पेशल 19 अगस्त, 2021 को सुरत से 16:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4:15 बजे महुवा पहुंचेगी। यह ट्रेन मात्र 1 दिन चलेगी। मूल ट्रेन नंबर 12945/12946 (09071/09072 स्पेशल) सुरत-महुवा-सुरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 अगस्त, 2021 से दोनों दिशाओं से कैंसिल रहेगी। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। 
Tags: