
सूरत : स्पा की आड़ में चल रहा एक और सेक्स रैकेट पुलिस ने पकड़ा, 7 लोगों को लिया गया हिरासत में
By Loktej
On
तीन थाई युवतियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, भाड़े पर लेकर चला रहे थे रैकेट
पिछले कई समय से डायमंड सिटी सूरत में पिछले कई समय से क्राइम के मामलों में काफी इजाफा देखने मिला है। आए दिन गुनहगार गुनाह करने की नई-नई तरकीब लेकर आते है। इसी बीच सूरत के सरथाना इलाके में से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सरथाना में एक स्पा की आड़ में स्पा के संचालक सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने जब स्पा में जाकर छापा मारा तो उस वक्त वहां 3 थाई लड़कियां मौजूद थीं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में तीन युवतियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी सरथाना क्षेत्र के राज इम्पीरियल में स्पा सेंटर के पीछे वेश्यालय चला रहे थे। स्पा सेंटर में छोटे-छोटे केबिन बनाकर संचालको द्वारा यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि थाई लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था वह लड़कियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं। साथ ही वह जगह जहां आरोपी वेश्यालय चला रहे थे। उसने वह जगह भी किराए पर ली थी।
Tags: