सूरत : प्रधानमंत्री के खिलाफ अश्लील भाषा में पोस्ट करने वाले युवक को लिया गया हिरासत में

सूरत : प्रधानमंत्री के खिलाफ अश्लील भाषा में पोस्ट करने वाले युवक को लिया गया हिरासत में

प्रधानमंत्री के खिलाफ किया था अश्लील भाषा का इस्तेमाल, साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार रखी जाती है नजर

आजकल लोग सोशल मीडिया पर लोग काफी एक्टिव रहते है। देश और दुनिया की कोई भी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने में अधिक समय नहीं लगाती। हालांकि कई लोग इस सोशल मीडिया का गलत उपयोग भी करते है। जिसमें कई बार राजनेताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना या किसी के खिलाफ गलत कमेन्ट करते हुए लोगों को देखा जाता है। कुछ ऐसा ही किया सूरत के एक युवक ने, जिसने प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिष्ठा को हानी पहुंचाने के उद्देश्य से एक फोटो पोस्ट कर अश्लील कैप्शन रखा था। जिसके चलते आरोपी अरविंद के खिलाफ शिकायत की गई थी। 
साइबर सेल के अधिकारियों के अनुसार, अरविंद उर्फ ए के पटेल कांजीभाई वघासीया ने 7 मार्च से 19 मार्च तथा 23 मार्च के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को हानी पहुंचाने के उद्देश्य से एक फोटो पोस्ट कर उसके कैप्शन में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके चलते सरकार की और से साइबर क्राइम में धारा 469, 500 और 504 के तहत केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद आरोपी अरविंद को हिरासत में लिया गया था। बता दे कि सूरत शहर साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खास ध्यान रखा जाता है। जिसके तहत किसी भी तरह के गलत मैसेज फॉरवर्ड करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिये है।