
सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 23 मरीज और 108 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मामले धीरे धीरे सिंगल डिजिट में आने लगे है, ९ तहसिलों में नए २३ मरीजों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया।
अब तक कुल 31886 पॉजिटिव, 30881 मरीज डिस्चार्ज, 528 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को 23 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 108 मरीज स्वस्थ हुए। नए 23 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 31,886 संक्रमित हुए और 30,881 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 477 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 528 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले ओलपाड तहसील से 03, कामरेज तहसील में 02, मांगरोल तहसील से 02, मांडवी तहसील से 02, महुवा तहसील से 07, पलसाणा तहसील में 05, बारडोली तहसील से 02, चोर्यासी तहसील से 00, और उमरपाडा तहसील से 00 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 5096, ओलपाड में 4244, कामरेज में 5868, पलसाणा में 3562, बारडोली में 5076, महुवा में 2372, मांडवी में 2190, मांगरोल में 3167 और उमरपाडा में 311 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हुई । मांगरोल के मोसाली गांव से 57 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। अब तक जिले में कुल 31886 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 477 की मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 108 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 30,881 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 528 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: