सूरत शहर जिले में कोरोना के नए 217 मरीज , 2 की मौत, 359 हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर जिले में कोरोना के नए 217 मरीज , 2 की मौत, 359 हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम होने लगा है, नए संक्रमित मरीजों के सामने अस्पताल से डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

अब तक कुल संक्रमित140939, स्वस्थ हुए 135542 और मृत्युसंख्या 2071
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई।  शहर-जिले में सोमवार को नए 217 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 359 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,40,939 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। सोमवार को शहरी क्षेत्र से 02 और ग्रामीण क्षेत्र से 02 सहित 04 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2071 की मौत हुई और 1,35,542 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 3326 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
सोमवार को सूरत शहर में नए 155 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,665 हुई। सोमवार को शहर के कतारगाम जोन के अमरोली क्षेत्र से 51 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1610 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कोरोना संक्रमित नए 218 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 106106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
सोमवार को नए 155 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 42, अठवा जोन से 34, कतारगाम जोन से 15, वराछा-बी जोन से 14, उधना जोन से 18, वराछा-ए जोन से 09, सेन्ट्रल जोन से 12 और लिंबायत जोन से 11 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22542 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20451 कतारगाम जोन में 15225, लिंबायत जोन में 10523, वराछा-ए जोन में 10718, सेन्ट्रल जोन में 10239, वराछा बी जोन में 10016 और सबसे कम उधना जोन में 9951 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1610 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 461 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 3326 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: