सूरत : कोरोना में नियमों की उडी धज्जियां, बूटलेगर के यहां हुआ भव्य शादी समारोह

सूरत : कोरोना में नियमों की उडी धज्जियां, बूटलेगर के यहां हुआ भव्य शादी समारोह

भोजन समारंभ का वीडियो हुआ वायरल, रात्री कर्फ़्यू के दौरान हुये प्रोग्राम में पुलिस के आने से पहले बूटलेगर हुआ फरार

सूरत में एक बार फिर से कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। सूरत के पांडेसरा इलाके के कालु नाम के वांटेड बूटलेगर की शादी के दौरान कोरोना के सभी नियम को भंग किया गया था। यही नहीं रात्रि कर्फ़्यू के दौरान हुई भीड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, पुलिस ने शादी स्थल पर छापा मारा था और शादी में शामिल 15 लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि पुलिस के आने के पहले ही बूटलेगर वहाँ से फरार हो गया था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, पांडेसरा के हुंडी गाँव में रात्रि कर्फ़्यू के दौरान एक भोजन समारंभ का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस दौड़ने लगी और घटना स्थल पर पहुँच गई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर 15 लोगों को हिरासत में लिया था। रात्री कर्फ़्यू के दौरान कालु नाम के बूटलेगर की शादी में काफी भीड़ जमा हुई थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर लोगों को हिरासत में लिया था, अपर पुलिस के आने के पहले ही काली वहाँ से भाग निकला था।