
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 356 मरीज और 453 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है मगर अस्पतालों में चिकित्सा ले रहे मरीज कोरोना को हारकर स्वस्थ होकर घर लौट रहे है।
अब तक कुल 24374 पॉजिटिव, 19794 मरीज डिस्चार्ज, 4241 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में गुरूवार को 356 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 453 मरीज स्वस्थ हुए। नए 356 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 24,374 संक्रमित हुए और 19,794 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। गुरूवार को कोरोना से बारडोली तहसिल के नोगामा गांव से 65 वर्षीय पुरूष , बारडोली से 32 वर्षीय पुरूष, मांडवी तहसिल के कमलापुर गांव से 48 वर्षीय पुरूष, कामरेज तहसिल के ओरणा गांव से 80 वर्षीय पुरूष और कामरेज से 52 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 339 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 4241 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले कामरेज तहसील में 63, चोर्यासी तहसील से 36, ओलपाड तहसील से 57, बारडोली तहसील से 40 , पलसाणा तहसील में 42 ,मांडवी तहसील से 27, मांगरोल तहसील से 46 , महुवा तहसील से 36 और उमरपाडा तहसील से 09 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4405, ओलपाड में 3027, कामरेज में 4810, पलसाणा में 2872, बारडोली में 3925, महुवा में 1236, मांडवी में 1378, मांगरोल में 2179 और उमरपाडा में 186 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
गुरूवार को जिले में कोरोना वायरस से 5 मरीज की मौत हुई। गुरूवार शाम तक जिले में कुल 24,374 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 339 की मौत हो चुकी हैं। गुरूवार को कोरोना संक्रमित 353 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 19,794 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 4241 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: