सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 411 मरीज और 472 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या से अधिक मरीज अस्पतालों में चिकित्सा लेकर स्वस्थ होकर घर लोटे ।
अब तक कुल 23666 पॉजिटिव, 18971 मरीज डिस्चार्ज, 4365 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को 411 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 472 मरीज स्वस्थ हुए। नए 411 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 23,666 संक्रमित हुए और 18971 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। मंगलवार को कोरोना से कामरेज से 60 वर्षीय पुरूष , मांडवी तहसिल के वरेही गांव से 61 वर्षीय महिला और मांगरोल तहसिल के पालोद गांव से 67 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 330 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 4365 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले चोर्यासी तहसील से 66, ओलपाड तहसील से 43, बारडोली तहसील से 79 , कामरेज तहसील में 63 , पलसाणा तहसील में 49 ,मांडवी तहसील से 34, मांगरोल तहसील से 43 , महुवा तहसील से 33 और उमरपाडा तहसील से 01 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4374, ओलपाड में 2972, कामरेज में 4762, पलसाणा में 2843, बारडोली में 3835, महुवा में 1222, मांडवी में 1340, मांगरोल में 2132 और उमरपाडा में 186 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीज की मौत हुई। मंगलवार शाम तक जिले में कुल 23,666 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 330 की मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 472 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 18,971 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 4365कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: