सूरत : कभी ऐसे ड्राइविंग नहीं की; जामनगर रिफाइनरी से 18 घंटे टैंकर चला ऑक्सिजन लाया

सूरत : कभी ऐसे ड्राइविंग नहीं की; जामनगर रिफाइनरी से 18 घंटे टैंकर चला ऑक्सिजन लाया

लगातार बढ़ रही ऑक्सीज़न की डिमांड के कारण हजीरा के अलावा जामनगर की रिफाइनरी से मंगवाना पड़ रहा है ऑक्सीज़न

शहर में कोरोना इस कदर बढ़ रहा है कि लोगों को हॉस्पिटल में बेड की कमी का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं ऑक्सीजन के सिलेंडर से लेकर इंजेक्शन तक के लिए ठोकर खानी पड़ रही है। ऐसे में सूरत शहर की कई एजेंसियां जामनगर की रिफाइनरी से ऑक्सीजन मंगा रही हैं। सूरत की परिस्थिति को समझते हुए ऑक्सीजन टैंकर के चालक ने लगातार 18 घंटे तक टैंकर चलाकर सूरत तक ऑक्सीजन पहुंचाया। 
सूरत में कई एजेंसियां हजीरा के प्लांट से ऑक्सीजन लेती हैं लेकिन इन दिनों ऑक्सीजन की डिमान्ड तेजी से बढ़ी है। इसलिए सूरत के लोगों ने जामनगर रिफाइनरी से ऑक्सीजन मंगाना शुरू किया है। जामनगर की रिफाइनरी सूरत से 700 किलोमीटर दूर है। वहां से ऑक्सीजन लाने में वक्त लगता है। ऑक्सीजन भरा टेंकर चलाने वाले ड्राइवर ने 18 घंटे लगातार ड्राइविंग कर सूरत तक ऑक्सीजन पहुंचाया। टैंकर चलाने वाले ड्राइवर संत प्रसाद यादव ने कहा कि ऑक्सीजन जल्दी से पहुंचाने के लिए बहुत दबाव था। मैं बीते 5 साल से ड्राइविंग कर रहा हूं लेकिन इतना दबाव कभी नहीं देखा।