
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में एक दिन में ही कोरोना के नए 435 मरीज
By Loktej
On
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार कोरोना संक्रमण बढने लगा है, एक दिन में ही ४०० से अधिक लोगों का रिपोर्ट पोजिटिव आया, स्वास्थ विभाग ने ट्रेकिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेन्ट बढ़ाया।
अब तक कुल 19068 पॉजिटिव, 15945 मरीज डिस्चार्ज, 2821 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 435 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 227 मरीज स्वस्थ हुए। नए 435 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 19,068 संक्रमित हुए और 15,945 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। शनिवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नही हुयी, अब तक जिले में कोरोना से कुल 302 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 2821 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले चोर्यासी तहसील से 115, कामरेज तहसील में 84, बारडोली तहसील से 62, ओलपाड तहसील से 55, पलसाणा तहसील में 40, मांगरोल तहसील से 27, मांडवी तहसील से 26, महुवा तहसील से 23 और उमरपाडा तहसील से 03 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 3696, ओलपाड में 2381, कामरेज में 3944, पलसाणा में 2389, बारडोली में 3132, महुवा में 877, मांडवी में 934, मांगरोल में 1597 और उमरपाडा में 118 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
शनिवार को जिले में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नही हुई। शनिवार शाम तक जिले में कुल 19,068 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 302 की मौत हो चुकी हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमित 227 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 15,945 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 2821 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: