सूरत ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़े कोरोना के मामले, नए 313 मरीज

सूरत  ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़े कोरोना के मामले,  नए 313 मरीज

सूरत जिले के ग्रामिण क्षेत्र में भी तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, तहसिलों में और गांवों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर लोगों में दहशत का माहोल दिख रहा है।

अब तक कुल 18235 पॉजिटिव, 15525 मरीज डिस्चार्ज, 2410 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में गुरूवार को 313 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहा 177 मरीज स्वस्थ हुए। नए 313 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 18,235 संक्रमित हुए और 15,525 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। गुरूवार को कोरोना से पलसाणा के 50  वर्षीय महिला की मौत हुयी, अब तक जिले में कोरोना से कुल 300 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 2410 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले चोर्यासी तहसील से 68, बारडोली तहसील से 48,  कामरेज तहसील में 45,  पलसाणा तहसील में 34, मांडवी तहसील से 31, ओलपाड तहसील से 30, महुवा तहसील से 29 , मांगरोल तहसील से 26 और उमरपाडा तहसील से 02 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 3519, ओलपाड में 2210, कामरेज में 3830, पलसाणा में 2346 बारडोली में 2968, महुवा में 800, मांडवी में 889, मांगरोल में 1558 और उमरपाडा में 115 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
गुरूवार को जिले में कोरोना वायरस से एक महिला मरीज की मौत  हुई। गुरूवार शाम तक जिले में कुल 18,232 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 300 की मौत हो चुकी हैं। गुरूवार को कोरोना संक्रमित 177 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 15,525 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 2410 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags: