
सूरत : पत्नी के साथ अवैध संबंध का था शक, पति ने दोस्त का काम तमाम किया!
By Loktej
On
कारोबारी जब अपने घर पहुंचा तो पत्नी के साथ दोस्त को बैठा देखकर शक हुआ और फिर दोनों में झगड़ा हो गया
सूरत शहर के कतारगाम क्षेत्र में पारस सोसाइटी के पास पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में गुरुवार को दोपहर के समय कपड़ा बेचने वाला शख्स जब अपने घर पहुंचा तो पत्नी के साथ दोस्त को बैठा देखकर उनके बीच अफेयर होने का शक हुआ। शक के कारण दोनों दोस्तों के बीच झगड़ा भी हुआ और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी और दोस्त को घर में देखते ही हुआ शक
घटना के बारे मेंमिली जानकारी के अनुसार कतारगाम क्षेत्र में भारत सोसायटी के पास रहने वाले कपड़ा बेचने वाले मुकेश रतीलाल जैन गुरूवार दोपहर को जब कपड़ा बेच कर अपने घर पहुंचा तब उसने देखा कि उसकी पत्नी और दोस्त हार्दिक बैठ कर बात कर रहे थे। यह देख कर उसे बहुत गुस्सा आया उसे दोनों के बीच अफेयर होने की आशंका थी। जिससे कि उसने सब्जी काटने वाली चक्कू उठाकर हार्दिक पर हमला कर दिया। हमले में हार्दिक बुरी तरह से घायल हो गया उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
Tags: