सूरत में गुरूवार को मास्क न पहनने वाले 238 लोगों से पालिका ने दंड वसूला

सूरत में गुरूवार को  मास्क न पहनने वाले 238 लोगों से पालिका ने दंड वसूला

शहर में कोरोना गाईडलाईन का भंग करने वाले बिना मास्क पहने घर से निकलते लोगों से दंड वसूलने का भारी विरोध होने लगा, अब प्रशासन दंड नही वसूलेगी और मास्क वितरित करेगी।

कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्ध‌ि के बावजूद लोगों की लापरवाही जारी 
सूरत शहर में गुरूवार को मास्क न पहननेवाले  238 लोगों से कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन करने पर महानगरपालिका के स्वास्थ विभाग द्वारा दंड वसूला गया। दो सप्ताह से लगातार कोरोना केसों में वृद्ध‌ि हो रही है प्रशासन द्वारा लोगों को कोविड गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है फिर भी लोग बिना मास्क लगाए घर से निकलकर लापरवाही बरतते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।  
मास्क न पहनने पर १००० रुपये के दंड से लोगों में आक्रोश
कोरोना महामारी के दौरान कोविड-19 वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सूरत महानगरपालिका द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। शहरवासियों को पालिका आयुक्त द्वारा लोगों से आवश्यक रूप से मास्क लगाने, सामाजिक दुरी बनाने, भीड़भाड़वाली जगह से बचने तथा शादी, धार्मिक प्रसंगों में कोविड गाईडलाईन का कडाई से पालन करने की अपील की है। नो मास्क नो एन्ट्री का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन कार्यवाही कर है। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा होने के बावजूद लोग कोविड गाईडलाईन और एसओपी का पालन करने में लापरवाही दिखा रहे है गुरूवार को शहर के विभिन्न जोन में मास्क न पहनने वाले 238 लोगों से मंगलवार को 2,38,000 रुपये का दंड सूरत महानगरपालिका द्वारा वसूला गया।
दंड वसूलने पर विरोध होने से अब पुलिस दंड के बदले मास्क वितरित करेगी
दंड वसूलने का मुख्य हेतु लोगों को कोरोना की गंभीर परिस्थिति के मद्देनजर कोरोना वायरस से लोग स्वयं बचे और अपने परिवार तथा शहर को भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रखे। शहर में दिन प्रतिदिन बढ रहा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए महानगरपालिका को साथ सहयोग दे। मास्क न पहनने पर महानगरापालिका 1000 रुपेय का दंड वसूलेगी और जरूरत पड़ने पर शिक्षात्मक कार्यवाही करते हुए एकेडेमिक एक्ट के तहत पुलिस शिकायत भी कर सकती है। 

Tags: