सूरत : महिला झपट्टामारों ने वृद्धा के गले से 35 हज़ार की माला छीनी
By Loktej
On
शहर में बढ़ रही है महिला झपट्टामारों की संख्या
सरथाना में सब्जी लेने गई वृदधा के गले में से सोने की माला खींचकर दो महिला झपट्टामार फरार हो गई थी। विस्तृत जानकारी के अनुसार, सरथाना जकातनाका के पास सुभाषनगर सोसाइटी में रहने वाले जीवीबेन मनजीभाई गोरसिया रिटायर्ड जीवन जी रहे है।
सब्जी करने का ढोंग करते हुये खींची छें
18 तारीख की सुबह सब्जी लेने गए थे। इस दौरान अनजानी महिलाओं ने सब्जी लेने का ढोंग कर चालाकी से जीवीबेन के गले में से 12 ग्राम के वजन की सोने की रुद्राक्ष की माला खींच कर भाग गई थी। इस बारे में जीवीबेन ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने दो महिलाओं के सामने 35710 की कीमत के सोने की चेन चुराने का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
उल्लेखनीय है की आए दिन सूरत में चेन स्नेचिंग की घटना बढ़ती जा रही है, इसमें भी महिला चेन स्नेचरों की संख्या में हो रही वृद्धि से पुलिस काफी परेशान है।
Tags: 0