
सूरत के लिंबायत में डुप्लीकेट घी बनाने के रैकेट का पर्दाफाश
By Loktej
On
सूरत के परवत पाटिया क्षेत्र से बनावटी घी बनाने का रैकेट का पर्दाफश हुआ, पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके रो मटेरियल बनाने का ४.२० लाख का मालसामान जब्त करके कानुनी कार्यवाही शुरू की।
4.20 लाख के मालसामान के साथ एक गिरफ्तार
सूरत शहर में फिर एक बार मिलावटी घी बनाने के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। लिंबायत के परवत पाटिया क्षेत्र में डुंभाल रोड पर कैलासनगर रो हाउस सोसायटी में मिलावटी घी बनाने की सुमुल की शिकायत के आधार पर पीसीबी ने छापा मारा। 4.20 लाख का डुप्लीकेट घी और मालसामान के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया।
सुमुल कि शिकायत पर हुई कार्यवाही
शहर में डुप्लीकेट चीजवस्तूओं की बिक्री के मामले पिछले कुछ समय से लगातार सामने आ रहे है। जुते, घडिया, शुज, टी शर्ट आदि कोपीराईट के मामले सामने आने के बाद खानपान के मालसामान में भी हल्की क्वोलीटी का ब्रान्डेड घी के डुप्लीकेशन का मामला सामने आया है। शहर की को.ऑपेरीटव डेरी सुमुल के नाम से मिलावटी घी बनाकर बजार में बेचे जाने की जानकारी के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लिंबायत डुंभाल स्थित कैलासनगर बंगला नं. 37 में पुलिस ने छापा मारकर मिलावटी घी बनाने वाले को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
बनावटी घी बनाने का रो मटेरियल जब्त
पुलिस ने घटनास्थल से सुमुल डेरी के नाम की पेकिंग थेली, मिलावटी घी बनाने के लिए उपयोग में लिए जानेवाला तेल सहित 4.20 लाख का मालसामान पुलिस ने जप्त किया। मिलावटी घी के साथ गिरफ्तार प्रभुलाल ताराचंद मेवाडा पिछले कुछ समय से बंगले में कारखाना चलाकर मिलावटी घी को सुमुल के पेकिंग में डालकर बजार मे बेचता था। उसने पिछले कितने समय से कारखाना शुरू किया, कितना घी बनाया, किस-किस को बेचा, इस कारखाने में अन्य कौन-कौन शामिल है उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस प्रभुलाल मेवाडा से कड़ी पुछताछ कर रही है।
Tags: