सूरत में एक कॉलेज और दो प्राथमिक शाला 14 दिनों के लिए बंद, छात्रों का रिपोर्ट कोविड पोजिटिव

शनिवार को शहर की सूमुल डेरी रोड स्थित सी.डी.बरफीवाला कॉलेज में 10 छात्र पोजिटिव आने और संत नामदेव नगर प्राथमिक शाला से 6 तथा संत नचिकेता प्राथकि शाला से 4 छात्र कोरोना पोजिटिव आने पर 14 दिनों के लिए कॉलेज स्कूल बंद करने का मनपा आयुक्त ने आदेश दिया है।

 सी.डी.बरफीवाला कॉलेज में 10 छात्र पोजिटिव
शनिवार को शहर की सूमुल डेरी रोड स्थित सी.डी.बरफीवाला कॉलेज में 10 छात्र पोजिटिव आने और संत नामदेव नगर प्राथमिक शाला से 6 तथा संत नचिकेता प्राथकि शाला से 4 छात्र कोरोना पोजिटिव आने पर 14 दिनों के लिए कॉलेज स्कूल बंद करने का मनपा आयुक्त ने आदेश दिया है। 
शैक्षणिक संस्थानों मे कोविड जांच अभियान
शहर में पिछले दो सप्ताह से कोरोना के केसों में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में सबसे अधिक कोरोना पो‌जिटिव मरीज सूरत शहर से आ रहे है। शहर के शैक्षणिक संस्थानों में कोविड जांच के दौरान शिक्षक और छात्र कोरोना संक्रिमित मिल रहे है। पालिका के स्वास्थ विभाग ने स्कूल, कॉलेजो और ट्युशन क्लासीस में सामुहिक रूप से छात्रों की कोरोना जांच शुरू करने का अभियान शुरू किया है। शैक्षणिक संस्थानों को कोरोना का सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने के लिए कोविड गाईड लाईन का कडाई से पालन कराने की अपील की जा रही है। जब से स्कूल कॉलेज शुरू हुए है तबसे शहर में कोरोना के केस बढना शुरू हुआ है।
दोनो स्कूलों को भी 14 दिनों के लिए बंद करने का आदेश
शनिवार सुमुल डेरी रोड स्थित सी.डी.बरफीवाला कॉलेज में छात्रों की कोरोना जांच के दौरान 10 छात्रों कोविड रिपोर्ट पो‌जिटिव आने पर पालिका कमिश्नर के आदेश से कॉलेज को 14 दिनों के लिए बंद कराने का आदेश दिया गया। महानगरपालिका संचालित नगर प्राथ‌मिक शिक्षा समिति की संत नामदेव नगर प्राथमिक स्कूल से 6 और संत नचिकेता प्राथमिक स्कूल से 4 छात्रों का कारोना रिपोर्ट पोजिटिव आने पर दोनो स्कूलों को भी 14 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया। 
स्कूल कॉलेजों में संभव हो तो शैक्षणिक कार्य ऑनलाईन करने की अपील
ज्ञातव्य हो क‌ि पिछले दो सप्ताह के दौरान स्कूल कॉलेजों में छात्रों की हो रही जांच के दौरान 84 से अधिक छात्रों का रिपोर्ट पोजिटिव आया है। पालिका आयुक्त ने शहर की स्कूलों तथा कॉलेजो के संचालकों से अपील की है क‌ि संभव हो सके तो शैक्ष‌णिक कार्य ऑनलाईन ही जारी रखे। 
Tags: