सूरत महानगरपालिका आयुक्त द्वारा बजट प्रेजेन्टेशन आज

महानगरपालिका आयुक्त बंछा निधि पानी द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ड्राफ्ट बजट और 2020-21 के रिवाईज बजट आज पेश किया जायेगा। गुरूवार दोपहर 12 बजे सायन्स सेन्टर में पालिका आयुक्त बजट पेश करेंगे। ड्राफ्ट बजट का कद 6 हजार करोड़ से अधिक होने की संभावना है।

पालिका आयुक्त बजट पेश करेंगे
महानगरपालिका आयुक्त बंछा निधि पानी द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ड्राफ्ट बजट और 2020-21 के रिवाईज बजट आज पेश किया जायेगा। गुरूवार दोपहर 12 बजे सायन्स सेन्टर में पालिका आयुक्त बजट पेश करेंगे। ड्राफ्ट बजट का कद 6 हजार करोड़ से अधिक होने की संभावना है। 
पालिका चुनाव और मतगणना संपन्न होने के बाद आगामी 12 मार्च को महानगरपालिका के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधिओं की प्रथम सामान्य सभा मिल रही है। इस सामान्य सभा महापौर, उप महापौर, तथा स्थायी समिति के सदस्यों की अधिकार‌िक घोषणा के साथ पदग्रहण किया जायेगा। वित्तीय वर्ष पुर्ण होन में अभी चंद दिन बाकी होने से नए बोर्ड से पुर्व ही पालिका आयुक्त ने 11 मार्च को बजट पेश करेंगे।
बजट का कद 6 हजार करोड़ से अधिक होने की उम्मीद
पालिका आयुक्त द्वारा ड्राफ्ट बजट का कद 6 हजार करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है। नए बजट में कोई नए प्रोजेक्ट की उम्मीद कम है मगर वर्तमान में जो प्रोजेक्ट मंजूर हुए है उन्हे ही साकार करने पर अधिक जोर दिया जायेगा। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट, तापी रिवरफ्रन्ट प्रोजेक्ट, बेरेज प्रोजेक्ट, डुमस सी फेस प्रोजेक्ट आदी प्रोजेक्टों के इम्पीमेन्टेशन पर बजट में प्रावधान किए जायेगे। कर दर पिछले साल के ही यथावत रखने की दरखास्त पालिका आयुक्त ने चुनाव आचारसंहिता से पहले ही पारित कर ली है। 
Tags: