सूरत : रेलवे स्टेशन के पास से 20 लाख की ड्रग्स के साथ युवती धरायी, मुंबई से ट्रेन के मारफत लाई थी खैप

पुलिस दो लोगों को तलाश रही, गिरफ्तार युवती ने खोले राज

सूरत पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद सूरत उड़ता नजर आ रहा है! यहां जिले से लेकर शहर में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। आये दिन कहीं ना कहीं नशीले मादक पदार्थों के पकड़ जाने की वारदात सुर्खियों में रहती हैं। सूरत शहर एसओजी के आरक्षी देवेंद्रदान गंभीरदान गढ़वी को मिली सूचना के पश्चात सूरत रेलवे स्टेशन समीप बिस्मील्ला के पास यास्मीन बानु उर्फ मन्ना कादर मियां शेख, निवासी राज गेस्टहाउस के पास, तलावड़ी, सगरामपुरा, को फुटपाथ पर 19.94 लाख की कीमत के एम.डी.ड्रग्स के साथ पकड़ लिया गया। 

पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि ड्रग्स की खेप मोहम्मद साजिद सलीम कुरेशी, निवासी कोशिया बेकरी, समीप बड़ेखा चकला ने मंगायी थी। ड्रग्स की सप्लाई मुंबई के सोनू नामक शख्स द्वारा दिये जाने की बात यास्मीन ने पुलिस समक्ष कबूल की है। पुलिस सोनू और साजिद को वांछित घोषित कर अग्रिम जांच करने की जानकारी दी है। बताते चलें कि शहर और जिले में नशे के कारबिारियों का मकड़जाल बिछा नजर आ रहा है। पुलिस डाल-डाल तो सूरत को नशे की गर्त में झोकने वाले पात-पात नजर आ रहे हैं।

Tags: