बनासकांठा : अहमदाबाद के भक्त ने माँ के चरणों में दान किया सोने का मुकुट

बनासकांठा : अहमदाबाद के भक्त ने माँ के चरणों में दान किया सोने का मुकुट

अहमदाबाद के इस दानवीर ने मंदिर को 118.75 ग्राम सोना दान किया

गुजरात और राजस्थान की सीमा पर स्थित हिन्दू आस्था का पवित्र देवस्थल अंबाजी दुनिया भर में मशहूर है। ये गुजरात और राजस्थान की सीमा पर बनासकांठा जिले के दंत तालुका में स्थित एक शक्ति पीठ है। यहाँ हर साल मां अम्बा के लाखों भक्त इस मंदिर में आते हैं और माता अम्बा के चरणों में नकदी के अलावा सोने और चांदी की वस्तुओं का दान करते हैं।
ऐसे में आज शुक्रवार 03 जून 2022 को अहमदाबाद के एक भक्त ने माता के चरणों में सोने का मुकुट दान किया है। अहमदाबाद के इस दानवीर ने मंदिर को 118.75 ग्राम सोना दान किया है। इस मुकुट की कीमत 5,52,000 रुपये हैं।
गौरतलब है कि अंबाजी माता मंदिर के शिखर को स्वर्णिम बनाने का भगीरथ काम चल रहा है। देश-विदेश के कई भक्त नकद के अलावा सोना-चांदी का दान कर इस काम में अपना योगदान दे रहे हैं। भक्त अक्सर अपना नाम बताए बिना गुप्त दान करते हैं।
Tags: Gujarat