
देवभूमि द्वारका : सलाया बंदरगाह पर बड़ा हादसा, 400 टन वजनी मालवाहक जहाज डूबा
By Loktej
On
जहाज के डूबने का कोई कारण सामने नहीं आया, डूबते जहाज से चालक दल सहित 6 लोगों को बचाया गया
देवभूमि द्वारका के सलाया बंदरगाह पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ जहाज समुद्र में डूबने की चपेट में आ गया है। सलाया बंदरगाह से पोरबंदर के लिए बाध्य एक जहाज समुद्र में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही तटरक्षक बल की टीम बचाव में आई और डूबते जहाज से चालक दल सहित 6 लोगों को बचाया। कहा जाता है कि डूबे हुए जहाज का वजन 400 टन है। हालांकि जहाज के डूबने का कोई कारण सामने नहीं आया है। जैसे ही जहाज डूबने लगा, छह नाविक बेड़ा की मदद से समुद्र में कूद गए। सभी नाविकों को एक अन्य गुजरने वाले जहाज द्वारा बचाया गया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि अरब सागर में डूबे जहाज का नाम 'गोशे जिलानी' बताया गया है। गनी सुलेमान सेंगर के स्वामित्व वाला 400 टन का जहाज जाम सलाया से पोरबंदर की ओर जा रहा था, जब यह किसी कारणवश डूब गया, जिसमें सुबह 6 नाविकों की मौत हो गई। हालांकि, सभी राफ्ट की मदद से समुद्र में कूद गए और राफ्ट की मदद से तैरते रहे। दूसरे जहाज को देखते ही उसके द्वारा सभी नाविकों को बचा लिया गया। इस जानकारी के बाद नाविकों के परिवारों और जहाज के मालिक ने राहत की सांस ली है।
Tags: Dwarka
Related Posts
