भावनगर : पिता-पुत्र को अज्ञात हमलावरों ने दिन-दहाड़े मारी गोली, पिता की हुई मौत

राज्य में आये दिन अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो अपराधियों को पुलिस और प्रशासन का कोई डर नहीं हैं। ऐसा ही एक पुलिस को चुनौती देने वाला मामला तलाजा में देखने को मिली है। तलाजा के शेत्रुंजी नदी के पास देवली गांव में हमलावरों ने खुलेआम एक पिता-पुत्र को गोली मार दी गई। जिसमे  बेटे मुकेश देवभाई देवीपूजक की मौत हो गई है, जबकि उनके पिता का भावनगर में इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि घटना के प्रारंभिक विवरण के अनुसार, जब पिता और पुत्र तलाजा तालुका के देवली गांव में शतरुजिंडी नदी के किनारे से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने उनके पिता देवभाई वाघेला और पुत्र मुकेशभाई पर रिवॉल्वर जैसे हथियार से गोलियां चला दीं। गोली चलाने के बाद हमलावर वहां से भाग गए।
गौरतलब है कि दिनदहाड़े पिता-पुत्र पर फायरिंग की घटना के बाद आसपास के इलाके में हडकंप मच गया और जमकर हंगामा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला घटनास्थल देवली गांव पहुंचा और घायलों को गंभीर हालत में इमरजेंसी 108 में इलाज के लिए भावनगर के सर टी अस्पताल में भर्ती कराया।

Related Posts