गुजरात : नौकरी का मौका छोड़ कर शुरू की थी आलू की खेती, हर साल होती है लाखों की कमाई

गुजरात : नौकरी का मौका छोड़ कर शुरू की थी आलू की खेती, हर साल होती है लाखों की कमाई

50 साल पहले स्नातक होने के बाद नौकरी ना कर के खेती की और मुड़े थे इस्माइल भाई

गुजरात के अमीरगढ़ तालुका में रहने वाला एक किसान जो की आज से 50 साल पहले स्नातक होने के बावजूद कोई नौकरी ना कर के अपने पिता के पारंपरिक बिजनेस में जुड़ कर खेती को अपना कर्म बनाया था। 50 साल पहले खेती शुरू करने वाले किसान इस्माइलभाई रहीमभाई शेरु ने कांटैक्ट फ़ार्मिंग पद्धति से आलू का उत्पादन कर आज 70 लाख की कमाई कर रहे है। अमीरगढ़ के रामपुरा वडला के 69 साल के किसान इस्माइलभाई ने बीकॉम में पढ़ाई करने के बाद नौकरी का मौका होने के बाद पिता के बिजनेस को अपना कर्म बनाया था और आज खेती कर के हर साल 70 लाख रुपये की कमाई कर रहे है। 
1978 में स्नातक होने के बाद इस्माइलभाई ने पिता के साथ खेती करने की बात की थी। पर पिता ने खेती को घाटे का सौदा बताकर उसे नौकरी पर ध्यान देने की बात कहीं थी। हालांकि इस्माइलभाई ने जिद करने पर पिता ने खेती के लिए एक साल की शर्ती अनुमति दी और यदि नुकसान हुआ तो नौकरी करने की शर्त रखी। हालांकि नुकसान के बदले पहले ही साल इस्माइलभाई को 6 लाख रुपये का फायदा हुआ था। इस्माइलभाई ने कांटैक्ट फ़ार्मिंग के जरिये खेती की और कंपनियों के साथ कांट्रैक्ट कर लिया जाता है। इस्माइलभाई ने बताया कि उनके पासा 60 एकड़ जमीन है। जिसमें आलू, पपीते, तरबूज और टेटी जैसे फसल लिए जाते है। इन फसल से उन्हें प्रति एकड़ 1.5 लाख तक का मुनाफा हो जाता है।
Tags: Gujarat