गुजरात : 57 IPS अधिकारीयों के तबादले, 20 को प्रमोशन

गुजरात  : 57 IPS अधिकारीयों के तबादले, 20 को प्रमोशन

पिछले काफी समय से पुलिस बेड़े में जिस चीज की प्रतीक्षा हो रही थी। उसका परिणाम सामने आ गया है। गृह विभाग द्वारा विभिन्न अधिकारियों की बदली और प्रमोशन कर दिये गए है। जिसमें कूकल 57 अधिकारियों के तबादले किए गए है। जिसके अलावा 20 कर्मचारियों को प्रमोशन के साथ तबादला दिया गया है।
विधानसभा चुनावों के पहले इन तबादलों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले काफी समय से कई पुलिस अधिकारियों के बदली होने के समाचार सामने आए ही थे। हालांकि विधानसभा सत्र और कोरोना काल के कारण यह बदली और प्रमोशन रुक गया था। पर अब विधानसभा का सत्र पूर्ण हो चुका है और कोरोना के केस भी कम हो गए है। जिसके चलते 77 आईपीएस अधिकारियों की बदली और प्रमोशन की सूचना घोषित की गई थी। 
आज किए गए तबादलों में 9 Dy SP जो की अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें भी पोस्टिंग दे दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में मजबूत छवि वाले निर्लीपत राय का तबादला राज्य निगरानी प्रकोष्ठ में करने से कई लोगों में डर फ़ेल गया है।

Tags: Gujarat

Related Posts