गुजरात : होली पर डाकोर जाने के लिए यह स्पेशल ट्रेन है

गुजरात :  होली पर डाकोर जाने के लिए यह स्पेशल ट्रेन है

होली और पूनम के अवसर पर डाकोर के रणछोड़राय मंदिर में लगने वाले मेले के मद्देनजर रेलवे ने उठाया ये कदम

पश्चिम रेलवे ने होली और पूनम के अवसर पर डाकोर के रणछोड़राय मंदिर में लगने वाले मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 17 से 18 मार्च तक वडोदरा-डाकोर के बीच विशेष ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन आणंद होकर जाएगी। यह विशेष ट्रेन वडोदरा-डाकोर स्पेशल (09149) वडोदरा से सुबह 10:35 बजे रवाना होगी और 11:07 बजे आनंद, 11:39 बजे उमरेठ और 12:05 बजे डाकोर पहुंचेगी। साथ ही बता दें कि ये ट्रेन वापसी में डाकोर-वडोदरा स्पेशल(09150) डाकोर से 15:40 बजे प्रस्थान करेगी और 15:47 बजे उमरेठ, 16:11 बजे आनंद और 12:05 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इन ट्रेनों का यात्री किराया मेल-एक्सप्रेस के अनुसार ही होगा। इस बात की जानकारी वडोदरा डिवीजन के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने दी।
बता दें कि भारतीय रेलवे त्योहार के सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के 4 फेरे चलाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा तमनस-वेरावल एक्सप्रेस (19217-18) का केशोद स्टेशन पर छह महीने की अवधि के लिए अतिरिक्त ठहराव (स्टॉपएज) प्रदान करने का निर्णय लिया है।