महंगे दूध के बाद अब महंगी छाछ पीओ!

महंगे दूध के बाद अब महंगी छाछ पीओ!

इससे पहले एक मार्च को अमूल ने की थी दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी

इस महीने के शुरुआत के साथ ही अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा करते हुए प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने के बाद अब अमूल ने दही और छाछ के दाम में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमतों के अनुसार छाछ की कीमतों में प्रति लीटर 4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नयी कीमतों के लागू होने के साथ ही 500 मिली छाछ की कीमत 13 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है। वहीं अमूल दही के 200 ग्राम पैकेट की कीमत15 से बढ़ाकर 16 कर दिया गया है। इसी तरह 400 ग्राम पाउच की कीमत 28 से बढ़ाकर 30 करने का फैसला किया गया है। वहीं दही के एक किलो पाउच की कीमत 63 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये कर दी गई है।
गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के आरएस सोढ़ी का कहना है कि इसने पहले मार्च से दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रूपये वृद्धि की घोषणा हुई। दूध के दाम बढ़ने के साथ ही दही और छाछ के दाम भी बढ़ गए हैं। बता दें कि दूध की कीमतें वसा पर आधारित होती हैं। बनास डेयरी ने किलोफैट की कीमत में 30 रुपये और सुमूल डेयरी ने किलोफैट की कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस मूल्य वृद्धि का लाभ पशुपालकों को मिल रहा है। नतीजतन, दही और छाछ की कीमतों में भी तेजी आई है।