
गुजरात : दहेगाम में लकड़ी के गोडाउन में लगी आग से मची अफरातफरी, फर्नीचर तथा स्क्रेप का सामान जलकर हुआ खाक
By Loktej
On
गुजरात के दहेगाम में सुबह फर्नीचर के गोडाउन में आग लग जाने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया था। लकड़ी के भंगार के गोडाउन में लगी आग के कारण आसपास का सारा इलाका धुएँ से भर गायथा। दमकल विभाग के कठिन प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया था। हालांकि सद्भाग्य से आग की दुर्घटना में किसी की भी जान नहीं गई थी।
उत्तरायण के त्यौहार खतम होने के बाद सुबह-सुबह हुई इस घटना में अब तक हुए नुकसान का अंदाज नहीं लगाया जा सका है। घटना यदि सुबह के दौरान हुई होती तो नुकसान का अंदाज लगाया जा सकता था। हालांकि छुट्टियो के दौरान बनी इस घटना में मात्र लकड़ी का भंगार ही खाक हुआ था। हालांकि अब तक इस रहस्य का पर्दा फ़ाश नहीं हुआ है कि आग किस तरह लगी थी।
Tags: Gujarat