गुजरात : इलाज के लिए नही थे पैसे तो डॉक्टर ने गर्भवती महिला के लिए किया दरवाजा बंद, अस्पताल के बाहर ही दिया बच्चे को जन्म

गुजरात : इलाज के लिए नही थे पैसे तो डॉक्टर ने गर्भवती महिला के लिए किया दरवाजा बंद, अस्पताल के बाहर ही दिया बच्चे को जन्म

दुनिया में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। हालांकि गुजरात के आनंद जिले में एक डॉक्टर ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनने के बाद हर कोई शर्म से अपनी आंखें नीचे कर लेगा। आनंद जिले के तारापुर इलाके की एक निजी अस्पताल में एक महिला जो कि गर्भवती थी, पैसे ना होने के कारण उसे हॉस्पिटल के बाहर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में लोग अस्पताल तथा वहां मौजूद डॉक्टर के खिलाफ हर कोई काफी क्रोधित है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद ग्रामीण इलाके में आए वाटामण चौकड़ी के पास रहने वाले परिवार में जब महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो वह जल्दबाजी में फाइल लाना भूल गई और अस्पताल में आ गई। हालांकि अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने उससे फाइल मांगी और फाइल ना होने के चलते उसे अस्पताल में आने नहीं दिया। हालांकि बाद में अस्पताल ने इलाज के लिए ₹42000 की मांग की जो महिला के पास नहीं थे और इसलिए डॉक्टर ने अस्पताल का दरवाजा भी बंद कर दिया।
इस दौरान महिला अस्पताल के बाहर जाकर बैठ गई और प्रसव पीड़ा के चलते बच्चे को जन्म देने लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ लोगों ने जब महिला को देखा तो महिला का आधा बालक बाहर आ चुका था। जिसके चलते पहले उसे प्राथमिक इलाज दिया गया और इसके बाद तुरंत ही अधिक इलाज के लिए करमसद श्री कृष्ण हॉस्पिटल में भेजा गया।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जब हॉस्पिटल का खर्च नहीं उठा पाया, तो अस्पताल द्वारा किए गए इस अमानवीय कार्यवाही के खिलाफ हर कोई क्रोधित है। हार कोई माता और बालक को इस तरह से कष्ट पहुंचाने वाले डॉक्टर और वहां मौजूद स्टाफ के सामने कड़ी कार्यवाही करने की मांग उठा रहा है।
Tags: Gujarat

Related Posts