
गुजरात : ग्राम पंचायत चुनाव के एक दिन पहले ही देर रात मतदान मथक पर हुई शिक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु
By Loktej
On
21 दिसंबर को आने वाले है पंचायत चुनाव के परिणाम
गुजरात में आज 8684 ग्राम पंचायत के चुनाव हो रहे है। मतदान मथक पर शिक्षकों द्वारा मतदान की प्रक्रिया संभाली जा रही है। इसी बीच एक दुखद घटना सामने आई थी। गुजरात के अरवल्ली में चुनाव स्थल पर काम कर रहे एक शिक्षक की रात के समय अचानक हृदयरोग के कारण मौत हुई थी। प्राथमिक इलाज के बावजूद भी शिक्षक की जान चली गई थी। पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की है।
बता दे की राज्यभर में चुनावों के एक दिन पहले ही मतदान मथकों पर भेज दिया जाता है। पूरे चुनाव के दौरान सभी शिक्षक पूरी तरह से कार्य में व्यस्त रहते है। हालांकि इसी बीच हार्ट अटैक आने के कारण शिक्षक की मतदान मथक में ही मृत्यु हो गई थी। शाम तक चलने वाले मतदान के बाद 21 दिसंबर को ही पंचायत चुनाव के रिजल्ट आने वाले है। इस मतगणना में भी सभी नियुक्त शिक्षकों को मौजूद रहना होता है।
Tags: Gujarat