गुजरात : जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षित बेरोजगार युवकों के संदर्भ में हुई चर्चा

गुजरात :  जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षित बेरोजगार युवकों के संदर्भ में हुई चर्चा

रुडसेट संस्था की त्रैमासिक बैठक आयोजित

खेड़ा कलेक्टर एवं दंडाधिकारी के.एल. बचानी की अध्यक्षता में शिक्षित बेरोजगार युवा के लिए रुडसेट संस्था की त्रैमासिक प्रदर्शन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  बैठक में पिछले तीन माह के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। आने वाले महीनों में नियोजित प्रशिक्षण पर मार्गदर्शन और सलाह प्रदान की गई। बैठक में जिला अधिकारी मेहुलभाई दवे, केनरा बैंक वडोदरा के क्षेत्रीय प्रबंधक इंदु भूषण शर्मा, खेड़ा जिला प्रमुख जिला विकास प्रबंधक अमित भट्ट, खेड़ा जीएलपीसी डीएलएम मधुबेन परमार, जिला उद्योग केंद्र नडियाद से ‌हिरेन पटेल, केनरा बैंक नडियाद शाखा के शाखा प्रबंधक एच.बी.राणा उपस्थित थे। सलाहकार, वित्तीय साक्षरता केन्द्र के सलाहकार पंकजभाई भट्ट एवं जिला सूचना केन्द्र खेड़ा से दिव्येशभाई  उपस्थित थे।
Tags: Gujarat

Related Posts