गुजरात : पिकअप वैन लाये चोरों ने मात्र 9 मिनट में उठा लिया पूरा एटीएम, जानें हैरान कर देने वाली चोरी की घटना

गुजरात : पिकअप वैन लाये चोरों ने मात्र 9 मिनट में उठा लिया पूरा एटीएम, जानें हैरान कर देने वाली चोरी की घटना

आधी रात को आए चोरों ने चुरा लिया पूरा एटीएम, पास की दुकान में लगे हुये सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की पूरी घटना

पिछले काफी समय से राज्य में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। खास तौर पर कोरोना महामारी के बाद आर्थिक परिस्थिति बिगड़ने के कारण कई लोगों ने गलत तरीके से पैसे कमाने का रास्ता ढूंढा, जिसके चलते कई लोग चोरी और डकैती की तरफ मुड़े। ऐसे में चोरी का एक और मामला अंकलेश्वर हाइवे पर से सामने आया था। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंकलेश्वर एनएच 48 स्थित होटल नवजीवन परिसर से महज 9 मिनट में 5 तस्करों ने मिलकर एक एटीएम में सैंध लगाई। पिकअप वैन लेकर आए चोरों ने ₹ ​​1.50 लाख के एटीएम मशीन और एटीएम में पड़े ₹ 4.27 लाख नकद की चोरी कर फरार हो गए थे। अंकलेश्वर हाईवे पर आधी रात को पूरे हिताची एटीएम में हुई इस चोरी का पूरा वीडियो नजदीक में आई हुई मोबाइल की दुकान में स्थित सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ था। 
आधी रात 2 बजकर 6 मिनट पर आए चोरों ने बोलेरो पिकअप वैन लेकर कापोद्रा पाटिया के पास स्थित नवजीवन होटल पर आए। इसके बाद मुंह पर रुमाल बांध कर 25 से 30 साल के 4 से 5 चोरों ने एटीएम सेंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और एटीएम मशीन गायब कर दिया। मात्र 9 मिनट में ही सभी चोर एटीएम को उड़ाकर गायब हो गए। 
Tags: Gujarat