
गुजरात : हाइवे पर दो बसों की हुई भयंकर टक्कर; 12 लोग हुए चोटिल
By Loktej
On
दिवाली के दिन ही आई सड़क दुर्घटना की दो करुणांतिका
पिछले कुछ समय से राज्य में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दिवाली के दिन भी राज्य में एक भयंकर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। गुरुवार को राजकोट के ढसा के नजदीक राजकोट - भावनगर हाइवे पर होटल नवरंग के पास हुई इस सड़क दुर्घटना में 12 लोग चोटिल हुए थे। जिसमें 2 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ढसा, लाठी और दामनगर से 108 एंब्यूलेंस द्वारा चोटिलों को अस्पताल पहुंचाया गया था। इसके अलावा पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी भी तात्कालिक घटनास्थल पर पहुंचे थे।
इसके अलावा सड़क दुर्घटना के एक और मामले में अरवल्ली गांव के रहियोल गांव के नजदीक ही कार और टेंपो के बीच हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि तीन लोग घायल हुए है। मृतदेहों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी आरोग्य केंद्र भेजा गया था। जबकि घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल पर से तीन मोबाइल और 50 हजार रुपए नकद रुपए पुलिस के पास जमा किए गए थे।
Tags: Gujarat