
गुजरात : आतंकियों के हमले में शहीद हुये युवक की अंतिम यात्रा में शामिल हुये हजारों लोग, 2 किलोमीटर तक लगी लोगों की भीड़
By Loktej
On
पिछले साल ही हुई थी जवान की सगाई, मई महीने में एक महीने की छुट्टी बिताकर वापिस ड्यूटी पर तैनात हुये थे हरीशसिंह
जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा दलों के बीच घंटो तक चली भिड़ंत में गुजरात के कपड़वंज में रहने वाले 25 वर्षीय हरीशसिंह राधेसिंह शहीद हो गए थे। हरीशसिंह की शहादत की यह खबर उनके पूरे गाँव में आग की तरह फ़ेल गई। आर्मी जवान के इस तरह से अचानक से शहीद हो जाने पर परिवार पर विडंबनाओं का आसमान गिर पड़ा था। 25 वर्षीय हरीशसिंह का पार्थिव शरीर आज उनके गाँव लाया गया था।
जब हरीशसिंह के पार्थिव शरीर को उनके गाँव लाया गया तो उसके पीछे तकरीबन दो किलोमीटर तक लोगों की भीड़ दिखाई दी। हरीशसिंह की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए थे। समाज के उच्च लोगों के साथ गाँव के सभी लोग हरीशसिंह की अंतिमयात्रा में शामिल हुये थे। हरीशसिंह आखिरी बार मई महीने में ही अपने गाँव आए थे, जहां एक महीने की छुट्टी के बाद वह वापिस जम्मू में अपनी ड्यूटी पर गए थे।
हालांकि उन्हें और उनके परिवार को यह नहीं मालूम था कि यह आखिरी बार है जब वह अपने परिवार से मिल रहे है। हरीशसिंह ने साल 2016 में आर्मी में सिलेक्ट हुये थे। जिसके बाद उनकी सबसे पहली पोस्टिंग आसाम, दूसरी पोस्टिंग राजस्थान और तीसरी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हुई थी। हरीश के शहीद होने की खबर से पूरे गाँव में मातम फ़ेल गया था। 1 साल पहले ही हरीशसिंह की सगाई हुई थी और अगले साल शादी भी होने वाली थी। पर इसके पहले ही उनकी मौत हो गई थी।
Tags: Gujarat
Related Posts
