गुजरात : कोरोना टीकाकरण महाअभियान में अभूतपूर्व उपलब्धि, एक ही दिन में 23.68 लाख लोगों को लगा टीका

गुजरात : कोरोना टीकाकरण महाअभियान में अभूतपूर्व उपलब्धि, एक ही दिन में 23.68 लाख लोगों को लगा टीका

मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने इस महाअभियान को सफल बनाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को दी बधाई

राज्य में अब तक 5.59 करोड़ टीके की खुराक दी गई
गुजरात में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत एक ही दिन में 23.68  लाख लोगों के टीकाकरण की अभूतपूर्व उपलब्धि दर्ज हुई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को एक ही दिन में इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत राज्यभर में 23,68,006  लोगों को कोरोना टीकाकरण रूपी सुरक्षा कवच में शामिल करने की उत्कृष्ट कार्यदक्षता के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई दी है। 
समग्र गुजरात में कोरोना टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है और अब तक राज्य में 3 करोड़ 96 लाख 66 हजार 719 लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 1 करोड़ 63 लाख 68 हजार 592 लोगों को दूसरी खुराक सहित कुल 5.59 करोड़ टीके की खुराक दी गई है। 
Tags: Gujarat