कोरोना को देखते हुए इस मंदिर ने लिया बड़ा फैसला, बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगा प्रवेश

कोरोना को देखते हुए इस मंदिर ने लिया बड़ा फैसला, बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगा प्रवेश

मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों से वैक्सीन लगवाने की विनंती की

कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इसके लिए टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में छोटीला माताजी मंदिर में भी कोरोना से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अब छोटा डूंगर ट्रस्ट ने एक नया फैसला लिया है। मंदिर के अनुसार बिना वैक्सीन लिए आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार चोटिला डूंगर ट्रस्ट द्वारा लिए गए एक नए निर्णय के अनुसार, केवल उन भक्तों को माताजी के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें टीका लगा गया हो। ऐसे में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अपने साथ वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र रखना होगा जिससे पता चल सके कि उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया है।
आपको बता दें कि चोटिला मंदिर के महंत ने भी सभी श्रद्धालुओं से कोविड वैक्सीन लेने की अपील की है। इतना ही नहीं, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही मास्क पहनना होता है। इसके अलावा सामाजिक दूरी समेत सारे जरूरी नियमों का पालन करना होगा।