
गुजरात : पोरबंदर-सोमनाथ हाइवे पर कार दुर्घटना में दो की हुई मौत
By Loktej
On
राज्य में पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटना की घटना मानो आम हो गई है। आए दिन कहीं न कहीं से सड़क दुर्घटना की घटना सामने आती ही रहती है। जिसमें कई लोगों के जान गँवाने की खबर भी सामने आई है। ऐसा ही एक और सड़क दुर्घटना का मामला गुजरात में पोरबंदर-सोमनाथ हाइवे पर से घटना सामने आया है। सड़क दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई होने की जानकारी सामने आई है। दो लोगों की मौत के अलावा तीन लोग घायल भी हुये है। जिस समय घटना हुई उस समय कार सोमनाथ से द्वारका जा रही थी। दोनों मृतक खंभालिया के रहने वाले है। दुर्घटना में चोटिल हुये लोगों को पोरबंदर में इलाज के लिए भेजा गया है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, सोमनाथ से द्वारका जा रही कार नंबर जीजे-13-एबी-9903 कार का सोमनाथ-पोरबंदर हाइवे पर एक्सीडेंट हुआ था। इसके अलावा भी द्वारका के नजदीक छकड़ा रिक्शा के साथ एक गाय की टक्कर हो जाने से छकड़ा चालक की मौत हुई होने की खबर भी सामने आई है।
Tags: Gujarat
Related Posts
