गुजरात के इस मंदिर में से मिली 75 साल पुरानी लप्सी, मान लो अभी ताजी बनाई गई हो

गुजरात के इस मंदिर में से मिली 75 साल पुरानी लप्सी, मान लो अभी ताजी बनाई गई हो

आज के समय में हर कोई चमत्कार के बिना किसी भी चीज को नहीं मानते है। ऐसी ही एक चमत्कारी घटना गुजरात के खेडोई गाँव में हुई थी। जहां 75 साल पुराने लक्ष्मीनारायण देव का मंदिर में एक अनोखी घटना सामने आई थी, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया था।
जर्जरित शिखर वाले इस मंदिर के नए शिखर बनाने के लिए जब उसे हटाया गया तो वहाँ 75 साल पुराना ताँबे का सिक्का मिला था। जिसमें यह सिक्का कब बना था वह भी अंकित था। सबसे बड़ी बात तो यह है इस सिक्के के नीचे 75 साल पुराना लप्सी का प्रसाद मिल आया था। इस लप्सी को देखने पर ऐसा लग रहा था कि मानो इसे अभी ही बनाया हुआ हो। अब इस घटना को भगवान का चमत्कार माने या कोई वैज्ञानिक करामात पर प्रसाद काफी ताजा दिखाई दे रहा था। इस प्रसाद को लेकर सभी भक्तों ने खुद को धन्य माना था। 
Tags: Gujarat