श्रावण के आखिरी सोमवार पर शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

श्रावण के आखिरी सोमवार पर शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

सुबह से ही मंदिरों के बाहर लगी भक्तों की कतार, कई भक्तों ने किया अनाज का दान करने

श्रावण महीना भगवान शिव का मनपसंद महीना माना जाता है। इस महीने में सभी भक्तजन भगवान शिव की श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। खास तौर पर श्रावण महीने के सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने का अनोखा ही महत्व होता है। ऐसे में आज श्रावण के अंतिम सोमवार पर गुजरात के सभी शहर के सभी प्रसिद्ध शिवालयों पर शिवालयों पर काफी भीड़ देखने को मिली।
आखिर सोमवार के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिवालयों के बाहर दिखाई दे रही थी। भक्तों की बड़ी-बड़ी कतारें पूजा करने के लिए लगी हुई थी। सभी मंदिरों में फूल, मेवा तथा अनाज जैसी चीजों का दान करने के लिए भक्त आए थे। हालांकि वडोदरा में प्रसिद्ध देणा गांव के व्यासेश्वर महादेव, कायवरोहण श्री लकुलिश महादेव तथा प्रतापनगर स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव पर होने वाले मेले कोरोना महामारी के कारण बंद रखे गए। इसके अलावा नवनाथ कावड़ यात्रा की परंपरा को बनाए रखने के लिए काफी कम भक्तों की मौजूदगी में डभोई के महंत विजय महाराज द्वारा नवनाथ महादेव के शिवालयों से पवित्र नदियों के जल अभिषेक के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें कावड़ यात्रा समिति के अग्रणी सुरेश धोबी, नीरज जैन सहित कई स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया था।
Tags: Gujarat