गुजरात : साल भर तक पेयजल की कोई दिक्कत नहीं होगी, बोले उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल

गुजरात : साल भर तक पेयजल की कोई दिक्कत नहीं होगी, बोले उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल

नागरिकों को पीने के पानी और किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है सरकार

पिछले कई दिनों से गुजरात में बारिश नहीं हुई है। बारिश के नहीं होने कारण किसानों को कई तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस बीच उपमुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण निवेदन दिया है। उपमुख्यमंत्री ने बयान दिया कि राज्य भर में भले ही बारिश कम हुई है, पर फिर भी साल भर नागरिकों को पीने के पानी की कोई भी दिक्कत नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि सरदार सरोवर नर्मदा डेम द्वारा गुजरात के तकरीबन चार करोड़ से अधिक नागरिकों को पानी दिया जा रहा है। लाखों किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा लाखों पशुओं को भी पीने का पानी दिया जाता है। इस साल मध्यप्रदेश में भी काफी कम बारिश हुई है। इसके चलते नर्मदा के कमांड इलाके में पानी कम है और यही कारण है की डेम में पानी काफी कम है। राज्य सरकार द्वारा बताया गया कि नागरिकों के लिए पीने का पानी रखकर किसानों को सिंचाई का पानी दिया जा रहा है। 
नितिन पटेल ने कहा कि किसानों को उनकी फसल बचाने के लिए पानी देने के विशेष प्रयास किए जा रहे है। जो किसान फिलहाल कुएं या ट्यूबवेल के जरिये पानी निकाल रहे है उन्हें 8 की जगह 10 घंटे बिजली दी जाएंगी। इस दौरान इस्तेमाल होने वाली तकरीबन एक करोड़ यूनिट का खर्च राज्य सरकार द्वारा सबसिडी के तौर पर दी जाएगी।