
गुजरात : स्कूल के शौचालय में ही की स्कूल की आचार्या ने आत्महत्या
By Loktej
On
मृतदेह के पास से मिली सुसाइड नोट, पीएम के लिए लाश को भेजकर पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
गुजरात के नसवाड़ी तहसील के कुकरदा सरकारी माध्यमिक स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा स्कूल के शौचालय में ही आत्महत्या कर ली होने की घटना से पूरे इलाके में हलचल मच गई है। स्कूल की प्रिंसिपल भावनाबेन डामोर ने स्कूल के शौचालय में ही फांसी लेकर अपनी जीवनलीला समाप्त की थी। आचार्या के इस तरह से आत्मह्त्या कर ली होने की जानकारी सामने आने पर गाँव के अधिकतर लोग स्कूल दौड़ आए थे। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर लाश को पीएम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू की है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अरवल्ली जिले के मालपुर की रहने वाली भावनाबेन छोटाउदेपुर की कुकरदा सरकारी माध्यमिक स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर काम करती है और अपने पति तथा दो बालकों के साथ रहती है। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के शिक्षक और गाँववाले स्कूल पहुँच आए थे। इसके अलावा पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंची थी, जहां पुलिस को मृतदेह के पास से चार पन्नों की सुसाइड नोट मिली। जिसमें प्रिंसिपल के आत्मह्त्या का कारण सामने आ सकते है।
Tags: Gujarat