गुजरात : कक्षा 10 का परिणाम हुआ जाहीर, स्कूल जाकर देख छात्र देख सकेगे रिजल्ट

गुजरात : कक्षा 10 का परिणाम हुआ जाहीर, स्कूल जाकर देख छात्र देख सकेगे रिजल्ट

कोरोना काल में लंबे इंतजार के बाद गुजरात सेकंडरी एज्यूकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10 का परिणाम जाहीर कर दिया गया है। मंगलवार को रात को 8 बजे बोर्ड की ओफिशियल वैबसाइट पर परिणाम घोषित किया गया है। हालांकि परिणाम मात्र स्कूल ही देख सकते है। स्कूलों के इंडेक्स नंबर के माध्यम से परिणाम डाउनलोड किए जा सकेगे और स्कूलों को सभी छात्रों को परिणाम पहुँचाने की ज़िम्मेदारी दी गई है। इस अल कक्षा 10 में 8,57,204 छात्र पास हुये है। जिसमें 17,186 छात्रों को A1 ग्रेड मिला है, जिसमें सूरत में सबसे अधिक 2991 छात्रों को A1 ग्रेड मिला था। इसके अलावा 57,362 छात्रों को A2 ग्रेड मिला है। इसके अलावा 1,00,973 छात्रों को B1 ग्रेड, 1,50,432 छात्रों को B2 ग्रेड, 1,85,266 छात्रों को C1 ग्रेड, 1,72,253 छात्रों को C2 ग्रेड तथा 1,73,732 छात्रों को D ग्रेड मिला था। 
बता दे की राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये छात्रों के परिणाम तैयार किया गया था। जिसके अंतर्गत पिछली तीन परीक्षा के आधार पर रिजल्ट शुरू किया गया था। हालांकि एक साथ कई स्कूलों ने एक साथ रिजल्ट देखने की कोशिश करने के कारण बोर्ड की वैबसाइट ठप्प हो गई थी। हालांकि इस तरह से अचानक रिजल्ट घोषित किए जाने पर स्कूल और संचालक भी काफी तकलीफ में पड़े है।