गुजरात से कश्मीर घूमने गये पर्यटक की श्रीनगर के अस्पताल में कोरोना से मौत
By Loktej
On
पर्यटक के श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद किए गए कोविड टेस्ट में नेगेटिव आए थे
श्रीनगर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीनगर के एक अस्पताल में गुजरात से यहां आए एक पर्यटक की कोरोनावायरस महामारी से मौत हो गई है। यहां उनका कोविड-19 निमोनिया का इलाज चल रहा था। अस्पताल के सूत्रों ने कहा, "गुजरात से आए इस 60 वर्षीय पर्यटक को 2 अप्रैल छाती में हुई बीमारी के चलते श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह गंभीर रूप से कोविड निमोनिया से जूझ रहे थे। रात में उनकी मौत हो गई।"
कोविड-19 की चपेट में आने के बाद सांस लेने में आ रही तकलीफ के साथ पुणे से आए एक और पर्यटक को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले हफ्ते उनकी भी मौत हो गई। गुजरात और पुणे से आए ये दोनों ही पर्यटक श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद किए गए कोविड टेस्ट में नेगेटिव आए थे।
सूत्रों ने कहा, "इन पर्यटकों में जो हवाई यात्रा के माध्यम से यहां पहुंचे हुए थे कोरोना की जांच में वे नेगेटिव पाए गए थे, जबकि सड़क मार्ग से सफर तय करने वाले पर्यटकों की तो तब तक जांच नहीं की गई, जब तक उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखे थे।"
सक्रिय मामलों की अधिकता को देखते प्रशासन ने जम्मू व कश्मीर में सोमवार से विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है।