सूरत में बढ़ते अपराधों पर चिंता, कांग्रेस शिष्टमंडल ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
आलोक अग्रवाल हत्याकांड समेत गंभीर अपराधों पर कार्रवाई की मांग, सीसीटीवी और गश्त बढ़ाने पर दिया जोर
शहर में हत्या, चोरी, लूटपाट और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर अन्य भाषाभाषी सेल कांग्रेस के संयोजक ओमप्रकाश गोयल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत से भेंट कर अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
हाल ही में पर्वत पाटिया विस्तार में राजस्थानी समाज के सक्रिय सदस्य आलोक अग्रवाल की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। इसी के मद्देनज़र अन्य भाषा भाषी सेल कांग्रेस के संयोजक ओम प्रकाश गोयल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने यह मुलाकात की और पुलिस प्रशासन को कई सुझाव व मांगें सौंपीं।
शिष्टमंडल में धनसुख राजपूत, अशोक कोठारी, खुमान सिंह दर्जावत, कल्पेश बारोट, ओमप्रकाश बडगूजर, रामदेव शर्मा, हरीश गुर्जर, संतोष पाटिल, एडवोकेट विनय भाई, राजकुमार भाई सहित कांग्रेस के कई प्रमुख नेता शामिल रहे।
शिष्टमंडल ने अपनी मांगों में निम्न बिंदुओं को प्रमुखता से उठाया। आलोक अग्रवाल हत्याकांड के बाकी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए। शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। पुलिस गश्त को और अधिक प्रभावशाली व नियमित किया जाए। गंभीर अपराधों में जमानत प्रक्रिया को सख्त बनाया जाए। अपराध रोकथाम के लिए रणनीतिक और नीतिगत उपाय तत्काल लागू किए जाएं।
पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने शिष्टमंडल को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाए जाएंगे। यह मुलाकात न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में नागरिक सहभागिता का उदाहरण बनी, बल्कि प्रशासन को बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के लिए भी एक स्पष्ट संदेश दिया।