सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसू की सावन पिकनिक यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न

125 अग्रबंधुओं ने दंडेश्वर आश्रम, दांडी बीच और नवसारी के अंबरीक रिसॉर्ट में बिताए आनंददायक पल

सूरत : अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसू की सावन पिकनिक यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न

सूरत स्थित अग्रवाल समाज ट्रस्ट अल्थान-वेसु द्वारा आयोजित सावन पिकनिक यात्रा रविवार, 20 जुलाई को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस यात्रा में समाज के 125 अग्रबंधुओं ने भाग लेकर आनंद, मेलजोल और तनावमुक्त वातावरण का अनुभव किया।

यात्रा का सफल संयोजन विकास मालचंदका, राजेश धानुका और पिंटू अग्रवाल के समर्पण और योजनाबद्ध प्रयासों से संभव हो सका। कार्यक्रम की शुरुआत नवसारी स्थित पवित्र दंडेश्वर आश्रम से हुई, जहाँ गुरुदेव धर्मदास जी महाराज के आशीर्वाद से सभी यात्रियों ने आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

इसके पश्चात सभी सहभागी दांडी बीच पहुँचे, जहाँ प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सभी ने सुकून और मनोरंजन के पल बिताए। पिकनिक का समापन अंबरीक रिसॉर्ट, नवसारी में हुआ, जहाँ भोजन, खेलकूद और आपसी संवाद के माध्यम से समाजजनों में सहयोग और सौहार्द की भावना और प्रगाढ़ हुई।

पूरे कार्यक्रम में सहभागियों ने आपसी मेलजोल, भाईचारा और सामाजिक एकता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Tags: Surat