सूरत में टेक्सटाइल सप्ताह का शुभारंभ: उद्योगपतियों को मिला नवाचार व प्रबंधन का ज्ञान

जीएफआरआरसी द्वारा आयोजित सप्ताह में गिरीश लूथरा ने दिया प्रबंधन पर मार्गदर्शन, चैंबर अध्यक्ष बोले – वैश्विक प्रतिस्पर्धा में जीत के लिए जरूरी है 360 डिग्री ज्ञान

सूरत में टेक्सटाइल सप्ताह का शुभारंभ: उद्योगपतियों को मिला नवाचार व प्रबंधन का ज्ञान

सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) के ग्लोबल फैब्रिक रिसोर्स एंड रिसर्च सेंटर (जीएफआरआरसी) द्वारा 21 से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित "टेक्सटाइल सप्ताह" का शुभारंभ सोमवार को समृद्धि, नानपुरा, सूरत में हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य सूरत के कपड़ा उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाना और उद्यमियों को तकनीक, प्रबंधन और नवाचार का मार्गदर्शन प्रदान करना है।

कार्यक्रम के दौरान लूथरा समूह के अध्यक्ष  गिरीश लूथरा ने टेक्सटाइल यूनिट मैनेजमेंट पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि "सिर्फ उत्पादन नहीं, नियोजन, रखरखाव, प्रशिक्षण और बाजार की समझ किसी भी इकाई की सफलता की कुंजी हैं।"

उन्होंने कहा कि आज का युग ज्ञान आधारित धन अर्जन का है और स्मार्ट वर्क के साथ 360 डिग्री ज्ञान से ही स्थायी सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने ज़ोर दिया कि “ज्ञान से आत्मविश्वास आता है और आत्मविश्वास से सोच में बदलाव आता है। सोच बदलने से व्यवसाय में परिणाम बदलते हैं।”

फियास्वी के अध्यक्ष एवं चैंबर के पूर्व अध्यक्ष भरत गांधी ने वस्त्र उद्योग के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग प्राकृतिक रेशों से शुरू होकर आज पॉलिएस्टर और विस्कोस तक आ पहुँचा है, और यह परिवर्तनशीलता इस उद्योग की सबसे बड़ी विशेषता है। उन्होंने नवाचार को ही उद्यमिता की असली संजीवनी बताया।

एसजीसीसीआई अध्यक्ष  निखिल मद्रासी ने कहा कि "वैश्विक प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए टेक्सटाइल क्षेत्र को नवाचार और तकनीकी समन्वय की आवश्यकता है।"उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला ने युवाओं को एयरजेट और वाटरजेट जैसी आधुनिक तकनीकों पर निवेश करने की सलाह दी।

जीएफआरआरसी अध्यक्ष गिरधर गोपाल मुंदड़ा ने बताया कि सूरत को एक टेक्सटाइल ब्रांड बनाने की दिशा में जीएफआरआरसी का यह प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में गिरीश लूथरा ने उपस्थित उद्यमियों के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। जीएफआरआरसी सह-अध्यक्ष  अमरीश भट्ट ने सेमिनार का संचालन किया।

इस अवसर पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष विजय मेवावाला, मानद प्रभारी मंत्री भावेश टेलर, फियास्वी अध्यक्ष भरत गांधी समेत कई गणमान्य व्यक्ति और उद्योगपति उपस्थित रहे।

Tags: Surat SGCCI